Friday , December 20 2024

पीएम के आह्वान पर हिन्दू,सिख,ईसाई और मुस्लिम ने जलाई दीप ,कहा गो कोरोना

कोरोना के खिलाफ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जहां एक तरफ पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीये जलाकर इस बात का इजहार किया देश एकजुटता के साथ इस महामारी के खिलाफ खड़ा है तो वहीं कुछ जगहों पर आतिशबाजी भी हुई। देशभर में यह नजारा किसी मायने में दिवाली से कम नहीं लग रहा था। देश में लॉकडाउन का रविवार को 12वां दिन था, लेकिन लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था।  इस बीच, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मौके पर दीया जला देश के लोगों के साथ इस दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने दीये जलाने के बाद कुछ तस्वीर भी साझा किया।

लोगो ने दीवाली मना डाली ज़ह -जगह पटाखे बजा रहे थे। भारत माता की जय और गो कोरोना के नारे लगा रहे थे।