Sunday , April 20 2025

मुम्बई सेक्स वर्कर भुखमरी के कागार पर,कोई नही कर रहा है मदद

लखनऊ। आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के चलते किए लॉकडाउन के बाद मुंबई में सेक्स वर्करों के सामने  बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एक सेक्स वर्कर ने बताया कि उसे राशन तक नहीं मिल पा रहा है. एनजीओ की ओर से जो भी खाना दिया जा रहा है उसी से काम चल रहा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गरीब तबके को मिलने वाले सरकारी अनाज को लेकर थोड़ा भ्रम की स्थिति बन गई है. दरसअल ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि शायद कहा जा रहा है कि पहले पीडीएस के तहत आने वाले लोग राशन खरीदें उसके बाद ही केंद्र सरकार की ओर से आने वाल मुफ्त राशन दिया जाएगा.