Friday , December 20 2024

रितेश पांडेय की बीबी से भईल तकरार गाना की वीडियो सुनकर भूल जाएंगे लकडाउन

 

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय सुर्खियों में हैं, वजह है उनका नया गाना- ‘हाय रे झुलनियां’। गाना पति-पत्नी की मीठी तकरार पर है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने के वीडियो में रितेश पांडेय खुद नजर आ रहे हैं और उनके साथ उनकी को-स्टार की केमिस्ट्री खूब जम रही है। एक मस्तमौला पति के रोल में रितेश पांडेय ने अपने गाने और एक्टिंग से गांव की खुशबू ताजी कर दी है। गाने में दिखाया गया है कि अपनी फरमाईश पूरी न होने पर रितेश की पत्नी उन्हें ताने मारती हैं और उन तानों का रितेश हंसते-मुस्कराते जवाब देते हैं। बता दें कि रितेश के इस हिट सॉन्ग के बोल जे डी बहादुर ने लिखे हैं, जिसे अपने मधुर संगीत से आशीष वर्मा ने संवारा है। वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव हैं।