Thursday , December 19 2024

अभिनेता Irrfan Khan की मां का जयपुर में निधन, लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में नहीं हो सके शामिल

फिल्म अभिनेता Irrfan Khan की मां सईदा बेगम का शनिवार को जयपुर में निधन हो गया। वह 82 साल की थीं।राजस्थान में टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। सईदा बेगम का शनिवार शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण मां के अंतिम संस्कार में Irrfan Khan शामिल नहीं हो सके। उनके बड़े भाई सलमान खान ने ही सभी तरह की रश्में अदा कीं।

वीडियो कॉल के जरिए किए मां के अंतिम दर्शन

Irrfan Khan ने मुंबई से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मां के अंतिम दर्शन किए। बता दें, Irrfan Khan भी काफी समय से बीमार चल रहे हैं। जून 2017 में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में वह इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। Irrfan Khan ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी। वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिग पूरी की थी। वह अब भी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हैं। बताया जाता है कि Irrfan Khan का बचपन टोंक में बीता है।