Friday , December 20 2024

बिना किसी सूचना नापी करने वाली टीम को एसडीएम ने रोका

लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी थान्तर्गत सेवई ग्रामसभा में प्लाटिंग करने वाले नागेन्द्र यादव और दुर्गा यादव एन्ड संस के साथ मिलकर ग्रीन बेल्ट और सरकारी भूखण्ड में प्लाटिंग करने की रास-लीला का उजागर क्या हुआ कि भूमाफिया चकनाली के बहाने बिना किसी पूर्व सूचना के 728 गाटा सख्या की भूखण्ड जो 3 साल पहले आवासीय में तब्दील हो गई थी उस समय के तत्कालीन लेखपाल शिवसागर से नापी कराकर बाउंड्री करा दी गई थी।

उस बाउंड्री को तोड़ने के लिए भूमाफिया की जेसीबी से तोड़ने के लिए आज नापने के बहाने लेखपाल आजाद वर्मा ने भूमाफियाओं के साथ तोड़ने पहुच गया। जिसकी सूचना एसडीएम को मिली तो तुरंत कर्रवाई का आदेश देते हुए नापी रोकने का आदेश दिए।लेखपाल की भूमाफिया का साथ देने से तहसीलदार सरोजनीनगर ने भी जांच के आदेश दिए है।

वाकया यह है कि पीड़ित ने दुर्गा यादव और नागेंद्र ग्रीन बेल्ट की जमीन पर प्लाटिंग करने के खिलाफ मार्च में खबर लिखी थी। लाकडाउन की वजह से कोई कार्रवाई नही हुई एक हप्ते पहले आईजीआरएस के माध्यम से इसकी सूचना जिलाधिकारी को सूचित किया था जिसमे उससे बौखलाकर नागेंद्र यादव और दुर्गा यादव से मिलकर लेखपाल को मोटी रकम देकर मेरी भूखण्ड जो राजस्व से अलग होकर आवासीय हो चुकि है उसके बगल में नाली और चकमार्ग जो मौके पर खाली है।उसको नपवाने के बहाने तोड़ने पहुच गया। मौके पर दुर्गा यादव, जयप्रकाश यादव,जनार्दन यादव,नागेन्र्द यादव,सोनू दुधवा, कंधई सहित भारी संख्या में अराजक तत्व मौजूद थे। जो राजधानी में बेखौफ अवैध असलहे लहरा रहे थे। इसकी सूचना पीड़ित ने थाने में दे दी है।