Sunday , November 24 2024

Karva Chauth Celebration: कोरोना काल में करवा चौथ पर महिलाओं के श्रृंगार में जुड़ गई दो नई चीज

Karva Chauth Celebration: इस बार करवा चौथ मनेगा तो लेकिन सेलिब्रेशन को मानो कोविड-19 की नजर लग गई है।

जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर, Karva Chauth Celebration। इस बार करवा चौथ मनेगा तो लेकिन सेलिब्रेशन को मानो कोविड-19 की नजर लग गई है। पूजा-पाठ के साथ पार्लर, मेहंदी सभी की तैयारियां हो रही हैं लेकिन दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ होने वाला गेट-टू-गेदर नहीं होगा। होटल और रेस्टॉरेंट में होने वाली खास करवा चौथ पार्टी नहीं होगी। सुहागिने बता रहीं है कि मन में उत्साह तो है तैयारियां भी पूरे जोर-शोर से है लेकिन हर बार इस पर्व के बहाने जो सेलिब्रेशन हो जाया करता था उसकी कमी बहुत खल रही है।

बाहर तो बाहर, घर पर भी आस-पास की सभी महिलाएं एकत्रित होकर जो पूजा वगैरह करतीं थी वो भी नहीं हो पाएंगी। और जो कर भी रहीं हैं तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर। यही नहीं पूजा व सुहाग की सारी सामग्री के साथ सेनिटाइजर व मास्क भी इस बार करवा चौथ की शॉपिंग में शामिल हो गए हैं।

ड्रेस की मैचिंग का हो मास्क: अर्पणा सिंह कहती है कि करवा चौथ पर जो साड़ी पहनने वाली हैं वो तैयार हो गई है। साथ ही तैयार हो गया है साड़ी की मैचिंग का मास्क। जिससे करवा चौथ के विशेष मेकअप और स्टाइल में कुछ खास फर्क न पड़े। वहीं प्रियांशी शर्मा कहती है कि जब सोलह श्रृंगार के साथ तैयार होंगे तो सेनिटाइजर भी ऐसा हो जो परफ्यूम की तरह काम करे। इसके लिए स्पेशली ब्रांडेड सेनिटाइजर मंगवाए हैं। क्योंकि सेनिटाइजर भी जरूरी है साथ ही स्पेशल फीलिंग भी।

होटल और रेस्टॉरेंट में भी बुकिंग नहीं: करवा चौथ के लिए पिछले कुछ सालों से ट्रेंड बन गया था कि करवा चौथ वाले दिन पार्टी के लिए होटल व रेस्टॉरेंट बुक हो जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। कोविड के कारण सभी अपने-अपने घरों में पूजा और सेलिब्रेशन कर रहे हैं। नम्रता भाटिया ने बताया कि उनका बड़ा परिवार है। इसलिए सभी एक साथ पूजा करते हैं। इस बार भी सब साथ में करेंगे लेकिन सावधानियां रखते हुए। जैसे मास्क लगाने और सेनिटाइजेशन का बहुत ध्यान रखेंगे। शालू अग्रवा भी अपनी देवरानी के साथ घर पर ही पूजा करेंगी। सुरक्षा को देखते हुए मेहंदी लगाने के लिए घर पर बुला लिया है। जिससे मेहंदी भी लग जाए और सुरक्षा भी बनी रहे।