राजघराना एग्रो फ़ूड ने लांच किया पौष्टिक दलिया November 3, 2020 5 Views लखनऊ। मोर राजघराना एग्रो फूड ने पौषिक दलिया लांच किया। इस मौके पर कम्पनी के एमडी अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे। लांचिग के अवसर पर कम्पनी की जीएम एके पांडेय एच आर दीक्षा चौहान,राजा भैया और अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।एमडी अशोक ने कहा कि कम्पनी द्वारा जो भी प्रोडक्ट लांच किया जाएग वह सेहत की दृष्टि से लाभप्रद हो इसका उत्पाद में विशेष ध्यान रख कर किया जाएगा। 2020-11-03 Prahri News