Friday , December 20 2024

Nalanda: छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसी युवकों ने पति-पत्नी को मारी गोली, आरोपी फरार

नालंदा के नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव का रहने वाला धनंजय कुमार ऑटो चालक है. बताया गया कि बीती देर रात वह ऑटो चलाकर घर वापस लौटा था. तभी उसने देखा कि पड़ोस का रहने वाले कारू कुमार और मनीष उसकी पत्नी बबिता के साथ छेड़खानी कर रहे हैं.

नालंदा के थाना नूरसराय क्षेत्र के शेरपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसी युवकों ने पति-पत्नी को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गये. घायल हुए पति-पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. 

शेरपुर गांव का रहने वाला धनंजय कुमार ऑटो चालक है. बताया गया कि बीती देर रात वह ऑटो चलाकर घर वापस लौटा था. तभी उसने देखा कि पड़ोस का रहने वाले कारू कुमार और मनीष उसकी पत्नी बबिता के साथ छेड़खानी कर रहे हैं.

यह देखकर वह गुस्से से आगबबूला हो गया. उसने विरोध किया, तो आरोपी युवकों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बबिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

घटना की सूचना पर नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष नूरसराय का कहना है कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.