Friday , December 20 2024

बिहार में NDA की बैठक आज, मुख्यमंत्री पद को लेकर नीतीश कुमार ने दिया यह बयान

एक दिन पहले ही जदयू विधायक दल की बैठक हुई है, जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला एनडीए करेगा।

 बिहार में नई सरकार की कवायद तेज हो गई है। एनडीए के घटक दलों की आज पटना में अहम बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री और शपथ ग्रहण की तारीख पर मंथन हो सकता है। शाम तक कोई बड़ा ऐलान भी संभव है। एक दिन पहले ही जदयू विधायक दल की बैठक हुई है, जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला एनडीए करेगा। बता दें, भाजपा को जदयू से अधिक सीटें मिलने के बाद आवाज उठी थी कि इस बार मुख्यमंत्री भाजपा का होना चाहिए। हालांकि भाजपा के तमाम बड़े नेताओं और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कर दिया था कि बिहार नीतीश कुमार की अगुवाई में ही आगे बढ़ेगा।

हार के बाद कांग्रेस में बवाल

वहीं कांग्रेस हार की समीक्षा करने पर जुट गई है। कहीं कहीं पार्टी के अंदर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं। नेताओं के एक धड़े का मानना है कि कांग्रेस के कारण बिहार में यूपीए की सरकार नहीं बन पाई। बिहार कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं कि इस हार की जवाबदेही तय होना चाहिए, क्योंकि पार्टी लंबे समय तक सत्ता से बाहर है।