Friday , December 20 2024

दिल्ली: नशे में PCR पर फोन कर दी PM मोदी को धमकी, हिरासत में शख्स

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसने पीसीआर पर फोन कर पीएम मोदी के नाम धमकी दी थी.

दिल्ली पुलिस ने नशे में धुत एक शख्स को हिरासत में लिया है. नितिन नाम के इस शख्स ने दिल्ली पुलिस की PCR को फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा.

फोन कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आई, जिसके बाद जांच की गई. ये फोन कॉल साउथ दिल्ली के अंबेडकरनगर थाने के दक्षिणपुरी क्षेत्र से आई थी.

पुलिस ने जांच के बाद घर की पहचान की, फिर नितिन नाम के शख्स को हिरासत में लिया. तब नितिन नशे की स्थिति में था, पुलिस अब इस मामले में पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ मामले सामने आ चुके हैं, जब इस तरह किसी सिरफिरे ने धमकी भरा फोन किया और बाद में पुलिस ने उसपर एक्शन लिया हो.