Friday , December 20 2024

दिल्ली में चक्का जाम-जयपुर में कांग्रेस-BJP में जंग, भारत बंद से जुड़े 10 बड़े अपडेट

दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक तक किसानों के भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है. कृषि कानून के खिलाफ जारी इस जंग में राजनीतिक दलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया है. किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर काफी दिनों से डटे हैं और इस बीच कल होने वाली सरकार से चर्चा से पहले देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है. राजनीतिक दल बड़े स्तर पर भारत बंद के समर्थन में आए हैं, जिसका असर दिल्ली से यूपी, राजस्थान, बंगाल और अन्य राज्यों में दिख रहा है. भारत बंद को लेकर ताजा अपडेट क्या हैं, नज़र डालिए… 

1.    दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 13 दिन से डटे हुए हैं. यहां पर किसानों ने आज पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है. गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा, सिंधु बॉर्डर समेत अन्य हिस्सों पर किसानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. किसान सिर्फ इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को जाने की इजाजत दे रहे हैं.

2.    दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि कल से ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरंबद कर दिया गया है और बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस दावे को गलत करार दिया. 

3.    राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई और पत्थरबाजी भी हुई. राजस्थान के अलग-अलग शहरों में सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

4.    बिहार के पटना में राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और टायरों में आग लगाई. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य शहरों में राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बिहार में ही पप्पू यादव की पार्टी भी सड़कों पर उतरी. 

5.    उत्तर प्रदेश में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है. लखनऊ में कुछ जगह धारा 144 लगाई गई है, वहीं प्रयागराज में सुबह सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को ही रोक दिया. पश्चिमी यूपी में हालांकि, किसानों के बंद का बड़ा असर है और किसान संगठन सड़कों पर हैं.

6.    बंगाल में ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला. साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा के बाहर किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. कर्नाटक के ही कलबुर्गी में लेफ्ट समर्थकों ने बस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. 


7.    आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा समेत अन्य दक्षिण के राज्यों में भी भारत बंद का असर दिखा. यहां पर लेफ्ट यूनियनों ने कई जगह ट्रेनों को रोका. 

8.    महाराष्ट्र के कुछ शहरों में ही भारत बंद का असर दिखा, कई जगह मंडी हर रोज की तरह ही खुली. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारत बंद राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि लोगों की आवाज है. 

9.    कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी, किसानों से चोरी बंद करें. दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया. 

10.    किसानों का भारत बंद तीन बजे तक जारी रहेगा. उसके बाद किसान कल होने वाली सरकार के साथ बैठक पर मंथन करेंगे. बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बात होनी है.