Friday , December 20 2024

Indore Crime News : इंदौर में दंपती की हत्या, संभवत: लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया

Indore Crime News। इंदौर में एसएएफ में पदस्थ ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा की हत्या कर दी गई। घटना का पता गुरुवार की सुबह चला, जब दंपती के मकान का देर तक दरवाजा नहीं खुला। घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित रुक्मणी नगर की है। पुलिस के मुताबिक ज्योति प्रसाद और नीलम सुबह जल्द उठ जाते थे लेकिन गुरुवार की सुबह जब उनके मकान का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर पहुंची तो दंग रह गई। ज्योति और उनकी पत्नी लहुलूहान अवस्था में मिले तथा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दंपती को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना को लूट की नीयत से ही अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।