Thursday , July 17 2025

Chhota Sarafa Indore: इंदौर के छोटा सराफा में चार दुकानों के ताले टूटे, 30 लाख का सोना चोरी

इंदौर शहर के छोटा सराफा में शनिवार सुबह सोने-चांदी की चार दुकानों के ताले टूटे मिले। जानकारी के मुताबिक छोटा सराफा के खियालाल काम्पलेक्स के बेसमेंट में बंगाली कारीगर मोतीउर अहमद, नरउद्दीन और राजेंद्रदास की दुकानें हैं। ये सुनारों से सोना लेकर जेवर बनाते हैं। बताया जा रहा है सुनारों से लिया गया 30 लाख रुपए का सोना चोरी हो गया। थाने के इतने करीब इस वारदात को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यहां रात के वक्त सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, इसके बाद भी सोने-चांदी की दुकानों में यह वारदात हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।