Friday , December 20 2024

Bhopal News: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस ली जाए, कांग्रेस ने सिगड़ी और साइकिल रखकर किया प्रदर्शन

Bhopal News:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी से आम आदमी की कमर टूट गई है। महंगाई से परेशान नागरिकों पर लगातार बढ़ती कीमतों के कारण दोहरी मार पड़ी रही है। केंद्र सरकार को तत्काल पेट्रोल-डीजल के दाम और राज्य सरकार को बिजली की दरें कम करनी चाहिए।

यह मांग करते हुए संत हिरदाराम नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी, माधु चांदवानी धीरज गोस्वामी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है। हाल ही में सरकार ने रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए हैं इससे आम आदमी परेशान हो गया है। ब्लॉक प्रवक्ता महेश कुमार गुरबानी एवं किशोर साधवानी ने कहा है कि राज्य सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने में सहयोग किया है। ब्लॉक महामंत्री घनश्याम लालवानी एवं पूर्व पार्षद अशोक मारण ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने बिजली सस्ती करने का भरोसा दिलाया था। सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की सस्ती बिजली योजना को भी बंद कर दिया। अब लोगों को बढ़े हुए बिजली के बिल मिल रहे हैं इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल पर साइकिल और सिगड़ी रखकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया व कहा कि मोदी सरकार सिगड़ी युग की वापसी कर रही है।

नगर निगम चुनाव में मुद्दा बन सकता है बिजली का मामला

कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में बिजली के बढ़ते हुए बिलों को मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। पिछले कुछ समय से बिजली कंपनी के दफ्तर में लोग चक्कर लगाकर परेशान हैं लेकिन बिजली के बिलों में सुधार नहीं हो पा रहा है। नागरिकों का कहना है कि बिल सुधार के बजाए बिजली कंपनी के अधिकारी किस्तों में भुगतान के लिए दबाव डालते हैं। किस्त भुगतान के बाद दूसरे माह राशि फिर जुड़कर बिलों में आ जाती है इससे नागरिकों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भी धरने में अपनी बात कही। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जनता भाजपा नेताओं को जवाब देगी।