Friday , December 20 2024

Madhya Pradesh News: इंजीनियरिंग में फिर शुरू हुए प्रवेश, 31 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया

भोपाल: तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग, बीआर्क, एमई, एमटेक लेटरलएंट्री की ट्यूशन फीस वेबर (टीएफडब्ल्यू) स्कीम के साथ सामान्य सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। इनमें प्रवेश के लिए फ‍िर से पंजीयन शुरू हो गए हैं। विभाग सीएलसी और जेईई मेंस के विद्यार्थियों को 31 दिसंबर तक प्रवेश देगा।

गौरतलब है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 25 हजार और डिप्लोमा में करीब 13 हजार सीटें रिक्त बनी हुई हैं। यहां तक टीएफडब्ल्यू की 45 फीसदी सीटें रिक्त हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग ने टीएफडब्ल्यू की सीटों पर प्रवेश देने के लिए पृथक से कार्यक्रम जारी किया है। जबकि पहले राउंड के बाद टीएफब्ल्यू की सीटों पर प्रवेश नहीं दिया जाता है। प्रदेश के 151 कॉलेज में टीएफडब्ल्यू की करीब दो हजार सीटें हैं, जिनमें 1098 प्रवेश हुए हैं, जबकि करीब 900 सीटें रिक्त बनी हुई हैं। इंजीनियरिंग डिप्लोमा 562 और पॉलीटेक्निक की 11 सीटें रिक्त हैं। विभाग 21 दिसंबर से इंजीनियरिंग और 22 से पॉलीटेक्निक की टीएफब्ल्यू की सीटों पर प्रवेश देने पंजीयन कराएगा। वहीं सीएलसी से प्रवेश देने के लिए पंजीयन कराने एमपी ऑनलाइन की लिंक खोल दी गई है।

प्रवेश का कार्यक्रम

प्रदेश के 151 इंजीनियरिंग कालेजों में करीब 56 हजार सीटें हैं। अभी तक की चली प्रवेश प्रक्रिया और सीएलसी के अतिरिक्त राउंड में करीब 30 हजार प्रवेश हुए हैं। करीब 25 हजारी सीटों पर प्रवेश देने के साथ बीआर्क, एमई-एमटेक, लेटरल एंट्री में 31 दिसंबर तक पंजीयन और प्रवेश होंगे। विद्यार्थी 29 से 31 दिसंबर तक कॉलेजों में पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे। टीएएफडब्ल्यू की सीटों पर 21 से 23 दिसंबर तक इंजीनियरिंग और 22 से 24 दिसंबर तक पॉलीटेक्निक के पंजीयन होंगे, जिनमें क्रमश: 23 से 24 और 24 से 25 दिसंबर तक सुधार, 23 से 25 तक और 24 से 26 च्‍वाइस फ‍िलिंग होगी एवं क्रमश: 26 व 27 दिसंबर को मेरिट जारी होगी। 29 से 31 और 30 से 31 दिसंबर तक प्रवेश होंगे।