Thursday , December 19 2024

सड़क निर्म्राण के टेंडर के लिए पीडब्ल्यूडी में तड़तड़ाईं गोलियां

 

unnamed

नगर कोतवाली क्षेत्र में एसपी दफ्तर के पास ही पीडब्लूडी कैंपस में बुधवार को सड़क निर्माण के लिए टेंडर डालने के दौरान दो पक्षों में तनातनी के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों की ओर से 25 राउंड फायरिंग की गई। इसमें एक अधिवक्ता के पैर में गोली लगी है।पीडब्ल्यूडी में सड़क निर्माण के लिए बुधवार को टेंडर पड़ रहे थे। टेंडर डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस बीच दोनों पक्षों से काफी संख्या में असलहाधारी जुट गए। बात इतनी बिगड़ी कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। करीब पांच मिनट तक ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक पक्ष से नगर कोतवाली के रहनेवाले अधिवक्ता जावेद अख्तर (35) के बाएं पैर में गोली लगी। इससे कैंपस में अफरातफरी मच गई। दहशत में लोग इधर-उधर भागने लगे।इससे पहले फायरिंग करनेवालों को पुलिस दबोच पाती, सभी आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।