Monday , January 20 2025

बिहार में कोरोना के 397 नये संक्रमित मिले, इलाज के दौरान एम्स में भर्ती 2 Covid-19 पेशेंट की मौत

बिहार में कोरोना के 397 नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। सबसे ज्यादा पटना में 219 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं कोरोना के दो संक्रमित की मौत हो गई। पटना के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मुजफ्फरपुर में 17, भोजपुर में 16 और नवादा में 16  संक्रमित मिले हैं।

पटना में दो संक्रमितों की मौत भी हो गई। इनमें से एक दानापुर की दीपमनी देवी और दूसरी जहानाबाद के नरेंद्र कुमार शामिल हैं। दोनों की मौत इलाज के दौरान एम्स में हुई। पीएमसीएच में शनिवार को पांच संक्रमित मिले। सभी पीएमसीएच के भर्ती मरीज हैं। 

एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यहां शनिवार को 13 मरीज भर्ती हुए। आठ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। अब कोविड वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 133 रह गई है।