Friday , December 20 2024

बिहार: मुंगेर के तारापुर पैक्स अध्यक्ष से मांगी 1 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर किया जानलेवा हमला

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक ने कट्टा से खुदिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वे  बुरी तरह घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया जहां से उनको भागलपुर रेफर कर दिया गया।

खुदिया गांव निवासी घायल पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम पांच बजे घर से सटे लालू पुस्तकालय के समीप पुल पर बैठे थे। इसी दौरान हमलावर खुदिया गांव निवासी अमित कुमार उर्फ पतिराम यादव देसी कट्टा और डंडा लिए वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने एक लाख रुपए रंगदारी मांगी। 

विरोध करने पर कट्टा की बट एवं डंडा से सिर पर प्रहार कर दिया। इससे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इधर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल पैक्स अध्यक्ष ने कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है। पुलिस जांचोउपरांत हमलावर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।