Monday , January 20 2025

बिहार में दुस्साहसी अपराधियों ने विवाद होने पर एसआई को स्टेशन परिसर में गोली मारी, पीएमसीएच रेफर

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को धता बताते हुए अपराधियों का दुस्साहस जारी है। ताजा मामले में हथियारबंद बदमाशों ने बाढ़ रेल थाना के एसआई को गोली मार दी। अपराधियों ने यह दुस्साहस स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में की है। घटना शनिवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे की बतायी जा रही है। हाथ में गोली लगने से घायल एसआई विपिन कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया गया है। वहीं पुलिस घटना के कारणों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार एसआई को विवाद के बाद गोली मारी है।