Monday , January 20 2025

कोरोना संकट के बाद आज से एक बार फिर बिहार में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे

बिहार में छठी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार से खुल जायेंगे। कक्षावार सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल बुलाए जाएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन स्कूलों को करना है। शिक्षकों की उपस्थिति सौ फीसदी रहेगी। स्कूलों को परिसर में साफ-सफाई, डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करनी है। छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए टास्क टीम का गठन करने को कहा गया है।

कक्षा में छात्रों को बैठाने में छह फीट की दूरी रखनी रहेगी। स्कूल परिसर में बच्चों का प्रवेश एवं निकासी अलग-अलग गेट से होगी। प्रदेशभर के सभी सरकारी मध्य विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सोमवार को दो-दो मास्क का वितरण जीविका के जरिए किया जाएगा। इसकी सूचना पहले ही सभी प्राचार्यों को ई-मेल और वाट्सएप से दे दी गयी है।

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण 14 मार्च 2020 से ही कक्षाएं बंद हैं। इससे पहले चार जनवरी को नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी थीं। इसके लगभग एक महीने बाद अब आठ फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी।