Monday , January 20 2025

Scholarship: केंद्र की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक के आवेदन आज जमा करें शिक्षण संस्थान

केंद्र सरकार द्वारा संलित छात्रवृत्ति योजना के तहत लखनऊ की जिन शिक्षण संस्थाओं ने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किये हैं उन्हें कम दोपहर दो बजे तक आवेदन जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए एवं संस्था द्वारा अग्रसारित आवेदनों के आनलाइन अग्रसारण की अंतिम तारीख 20 फरवरी नियत है।
जिन संस्थाओं ने अभी तक अपने आवेदन अभी तक लखनऊ कलेक्ट्रेट स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय कक्ष संख्या 23 में जमा नहीं किए हैं वे अपने यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं के आवेदनों को समस्त संलग्नकों के साथ पैरेंटल विभाग के शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराकर 18 फरवरी के अपराह्न 2 बजे बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कर दें। अन्यथा की दशा में तत्समय तक लंबित समस्त आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे और इसके लिए संबंधित शिक्षण संस्था के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।