Monday , January 20 2025

कोहरे के बहाने ट्रेन रद्द, 31 मार्च तक इस दिन नहीं चलेंगी संपूर्ण क्रांति स्पेशल समेत ये अप-डाउन की ये ट्रेनें

एक ओर गर्मी की शुरुआत हो रही है तो दूसरी ओर कोहरे का बहाना बनाकर रेलवे द्वारा पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दिवस में कमी की गई है जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। मार्च तक हर बुधवार को 02393 और 02394 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। 

इसके अलावा जयनगर-नई दिल्ली भी बुधवार को नहीं चलेंगी। गया-नई दिल्ली-गया महाबोधी स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं होगा। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार, शनिवार और सोमवार को नहीं चलेगी। भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशीला एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन रद्द किया गया है। यह ट्रेन अप में मंगलवार और गुरुवार को जबकि डाउन में बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। इसके अलावा कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन अप में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जबकि डाउन में शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रद्द रहेगी। इसके साथ ही अलिपुर द्वार-दिल्ली महानंदा स्पेशल दो मार्च से चार अप्रैल तक तथा अजमेर सियालदह एक मार्च से एक अप्रैल तक रद्द रहेगी।