Monday , January 20 2025

सुप्रीम कोर्ट के जज कल से लगवा सकेंगे वैक्सीन, दो में से एक टीके को चुनने की मिलेगी सुविधा

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की सोमवार को शुरुआत होने के बाद मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट के जज भी टीका लगवा सकेंगे। कोर्ट के जजों के लिए टीकाकरण अभियान कल से शुरू हो रहा है। जज दोनों वैक्सीन्स में अपनी पसंद की वैक्सीन लगवा सकेंगे। 

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत सोमवार से ही हुई है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीनेशन करवा सकेंगे। इसके अलावा, जिन लोगों की उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, वे भी टीका लगवा सकते हैं।

दूसरे फेज के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत एलिजिबिल हैं। पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई।

वहीं, देश में लगातार चार दिनों तक 16 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आने के बाद आज 15,510  नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। नए मामलों में 87.25 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से हैं।