Monday , January 20 2025

Bihar: मोतिहारी में पूर्व मुखिया की गाड़ी से बदमाशों ने उड़ाये 12.90 लाख, घरेलू काम के लिये निकाले थे रुपये

बिहार के मोतिहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक के समीप एक मार्ट के सामने से बदमाशों ने पूर्व मुखिया की चारपहिया गाड़ी की डिक्की खोल 12.90 लाख रुपये निकाल लिये। वे  गाड़ी खड़ी कर अपने बच्चों को चाउमिंग खिला रहे थे। इसी बीच बदमाश रुपये निकाल फरार हो गये। गाड़ी में बैठीं पत्नी ने शोर मचाया लेकिन बदमाश बाइक से भाग निकले। आदापुर टिकुलिया पंचायत के पूर्व मुखिया राम एकबाल प्रसाद यादव ने नगर थाने में आवेदन दिया है। इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी। फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

राम एकबाल यादव ने पुलिस को बताया है कि बंजरिया के दारोगा टोला में भी उनका मकान है। पत्नी व बच्चों के साथ जाकर उन्होंने ज्ञानबाबू ग्रामीण बैंक की शाखा से सात लाख नब्बे हजार व एसबीआई की शाखा बापूधाम से पांच लाख रुपये निकाले। घरेलू काम के लिये रुपये की निकासी की। रुपये को एक बैग में रखकर चारपहिया की डिक्की में रख दिये। मार्ट के सामने गाड़ी खड़ी की। पत्नी गाड़ी में ही बैठी थी। दो बच्चों को लेकर वे चाउमिंग खिलाने चले गये। कुछ ही देर में पत्नी के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और रुपये से भरा बैग गायब है। पत्नी ने बताया कि दो लोगों ने डिक्की अचानक खोल दिया और बैग खींचकर भाग गए। वह चिल्लाते रह गयी लेकिन कोई मदद में नहीं पहुंचा।