Thursday , December 19 2024

बलिया :13 ग्राम विकास अधिकारी बने एडीओ

जिले के आठ ब्लाकों में कार्यरत 13 वीडीओ को एडीओ पद पर पदोन्नति किया गया है। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्रा ने आदेश जारी किया है।

जनपद के अलग-अलग ब्लाकों में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों के पदोन्नति के बावत ग्राम्य विकास आयुक्त ने निर्देश जारी किया था। शासन के निर्देश पर डीडीओ ने बेलहरी मे ंतैनात वीडीओ शिवसागर दुबे व दयाशंकर सिंह को सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) पर पदोन्नति किया गया है। इसके अलावा दुबहड़ ब्लाक के गोरखनाथ सिंह, ओंकार राय व राघवेन्द्र सिन्हा, गड़वार ब्लाक के अशोक कुमार तिवारी व हरिवंश राम, सीयर ब्लाक के अमरनाथ चौबे व धनंजय तिवारी, नवानगर ब्लाक के वीरबहादुर यादव, सोहांव ब्लाक के सुखराम राम, बेरुआरबारी के अनिल कुमार राम व हनुमानगंज ब्लाक के श्याम बिहारी प्रसाद को सहायक विकास अधिकारी पद पर पदोन्नति किया गया है। डीडीओ ने पदोन्नति किये ग्राम विकास अधिकारियों को योगदान करने का निर्देश दिया है।