Wednesday , December 18 2024

पूर्वांचल में छठें और सातवें चरण में होंगे विधानसभा चुनाव

chunav_1453014224-1
पूरब का चुनाव

चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। वहीं पूर्वांचल के जिलों में चार मार्च को छठें और आठ मार्च को सातवें चरण में मतदान होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक आजमगढ़, मऊ, बलिया में छठे और गाजीपुर,वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर में सातवें चरण में मतदान होगा।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी ध्यान रखेगी कि किसी उम्मीदवार की पब्लिसिटी तो नहीं की जा रही है ।

उत्तर प्रदेश में 28 लाख रुपये चुनाव में खर्च की सीमा होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी। चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा ।