Thursday , December 19 2024

बलिया भूतपूर्व सैनिक कार्यकारिणी गठित

brekin

बिल्थरारोड (बलिया) : भूतपूर्व सैनिक संगठन के चौकिया मोड़ स्थित कार्यालय पर सेवानिवृत्त सैनिकों की बैठक हुई। इसमें संगठन की ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सूबेदार जनार्दन चौधरी के तेतृत्व में सुबेदार मेजर कमलेश को अध्यक्ष, सत्य प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, सूबेदार उदल प्रसाद कोषाध्यक्ष, नायक इशरत अली महामंत्री, गुलाब यादव व कमालुद्दीन मंत्री, कैप्टन अली हज्जा वरिष्ठ व कैप्टन वंशीधर को सलाहकार नियुक्त

किया गया। नामित सदस्यों में हरीलाल, रामसरीक यादव व गोपाल आदि शामिल थे। अध्यक्षता कैप्टन वंशीधर व संचालन सुबेदार जनार्दन चौधारी ने किया।