Tuesday , January 21 2025

UPMSP : कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट? परिणाम घोषित होते ही अलर्ट पाने के लिए आज ही कर लें रजिस्ट्रेशन

 यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस माह के अंतिम सप्ताह तक आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी किया जाना चाहिए। सूत्रों की मानें तो रिजल्ट जारी होने में अभी एक या दो सप्ताह का समय और लग सकता है।

जिन छात्रों को रोल नंबर नहीं मिले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे स्कूल जाकर अपना रोल नंबर पता कर लें। यूपी बोर्ड हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के रोल नंबर बोर्ड ने बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए थे, लेकिन उस लिंक को हटा दिया गया था, जिसके बाद दोबारा से लिंक एक्टिव किया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर अब स्टूडेंट्स नहीं स्कूल वाले ही रोल नंबर चेक कर पाएंगे। अब स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर ही अपना रोल नंबर पता करना होगा।