Tuesday , January 21 2025

UP BEd JEE exam 2021 : आज से यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड www.lkouniv.ac.in से डाउनलोड करें, 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे परीक्षा

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उम्मीदवार आज से एडमिट कार्ड लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगइन पासवर्ड की जरूरत होगी। 28 जुलाई तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए सभी दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ लें। आपको बता दें कि बीएड की प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 91 हजार 305 छात्र शामिल होंगे। जिसके लिए 1476 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करा रहा है।विवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि बीएड परीक्षाओं को न सिर्फ सफल बल्कि सुरक्षित रूप से करवाना है। इसके लिए हमने योजना बनायी है कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली सभी अभ्यर्थियों को कोविड रोधी किट दी जाए। उन्होंने बताया कि कोविड रोधी किट में फेस शील्ड, दो पालियों के लिए दो मास्क, सीट और अन्य किसी चीज को साफ रखने लिए नैपकिन, सैनिटाइजर आदि शामिल रहेगा।