Monday , November 25 2024

IND vs SL: टी-20 सीरीज में भी हार से शुरुआत, श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तरह ही टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ आगाज किया है। टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन की उम्दा पारियों के दम पर 164 रन बनाए और बाद में मेजबान श्रीलंका को 18.3 ओवरों में मात्र 126 रनों पर ऑलआउट कर 38 रनों से जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनकी मैच जिताऊ बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत से हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका निराश दिखे और उन्होंने इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट बताया है।मैच खत्म होने के बाद शनाका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस विकेट पर 164 रन का लक्ष्य अच्छा था और इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और हमारे पास खेल खत्म करने के लिए पर्याप्त मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं थे। असलंका का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी उन्हें कम रनों पर रोक कर अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि हम इस मैच के नतीजे से सबक लेंगे और अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तरह ही टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ आगाज किया है। टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव और शिखर धवन की उम्दा पारियों के दम पर 164 रन बनाए और बाद में मेजबान श्रीलंका को 18.3 ओवरों में मात्र 126 रनों पर ऑलआउट कर 38 रनों से जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनकी मैच जिताऊ बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत से हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका निराश दिखे और उन्होंने इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट बताया है।मैच खत्म होने के बाद शनाका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस विकेट पर 164 रन का लक्ष्य अच्छा था और इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और हमारे पास खेल खत्म करने के लिए पर्याप्त मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं थे। असलंका का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी उन्हें कम रनों पर रोक कर अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि हम इस मैच के नतीजे से सबक लेंगे और अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’इस मैच में चरिथ असलांका ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा और फिर डेब्यूटेंट वरुण चक्रवर्ती पर भी छक्का जड़ा। असलंका ने 14वें ओवर में चक्रवर्ती पर अपना तीसरा छक्का जड़ा और फिर चौका भी मारा। इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा हुआ। श्रीलंका को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 58 रन की दरकार थी। असलांका ने चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर पृथ्वी शॉ को कैच थमा दिया। उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और इतने ही चौके मारे। चाहर ने इसी ओवर में वानिंदु हसारंगा को भी बोल्ड किया।