दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जय शाह ने उन्हें इस बात की धमकी दी है कि यदि वे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलेंगे, तो उन्हें भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी के लिए आने नहीं दिया जाएगा। गिब्स ने कहा है कि उन्हें इस बात की सूचना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के वर्तमान डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ के माध्यम से मिली है।ये सभी बातें गिब्स ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ से बात करते हुए कही हैं। गिब्स ने आज सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि, ‘पाकिस्तान के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई ऐसी चीजें कर रहा है, जिसकी बिल्कुल जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे धमकी देते हुए कहना कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में एंट्री नहीं करने देंगे, यह रवैया काफी गलत है।’गिब्स के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी बीसीसीआई पर ऐसे ही आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि, ‘बीसीसीआई कई क्रिकेट बोर्ड को धमकियां दे रहा है कि यदि उनके पूर्व खिलाड़ी कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे, तो उन्हें क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हर्शल गिब्स, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, इंग्लैंड के मोंटी पनेसर और कई खिलाड़ियों का चयन इस लीग के लिए हुआ है।’ बता दें कि पहली बार आयोजित हो रही इस लीग की 4 अगस्त से शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।