जितना फैन्स को इंतजार टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने का है, उतना ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच भिड़ंत का भी है। ‘एंडरसन बनाम कोहली’ के बीच लड़ाई भारत के इंग्लैंड के पिछले दो दौरों का मुख्य आकर्षण रही है। 2014 में एंडरसन ने अपनी स्विंग और तेजी से विराट को कई बार आउट किया था। विराट के लिए यह सीरीज उनके करियर की सबसे खराब सीरीज में से एक साबित हुई थी। लेकिन उन्होंने अगले दौरे में अपने खेल में ऐसा बदलाव किया कि पूरी दुनिया ने उन्हें सलामी दी। दोनों देशों के बीच सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच इस बार किसके हाथ बाजी लगेगी।’स्पोर्ट्सकीड़ा’ से बात करते हुए पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने कहा कि, ‘2014 में विराट के साथ जो हुआ उसके बाद साल 2018 में वे पूरी तैयारी के साथ आए थे और एंडरसन को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। मुझे लगता है कि एक बार फिर से विराट पूरी तैयारी के साथ आए होंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि एंडरसन किस हद तक इंग्लैंड की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि विराट जरूर इंग्लिश गेंदबाजों के वीडियो देख रहे होंगे और अपनी तकनीकों को याद करने की कोशिश कर रहे होंगे कि उनका सामना किस तरह से किया जाए।बता दें कि कोहली ने पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और यह क्रिकेट जगत में लंबे समय में एक मुद्दा रहा है। इस पर स्वान का कहना है कि, ‘शतक का सूखा किसी भी तरह से इस बात का संकेत नहीं है कि विराट लय में नहीं हैं। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली पारी में पूरे कंट्रोल के साथ 44 रनों की अहम पारी खेली। अगर किसी को इस बात पर संदेह है कि विराट दुनिया के फैब 4 बल्लेबाजों में शामिल नहीं हैं तो विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद यह साबित कर देंगे कि यह बिल्कुल गलत है।’