भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का घमासान शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑफ स्पिनर नाथन हॉरिट्ज ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वर्ल्ड की दो मजबूत टीमों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज ड्रॉ के रूप में खत्म होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट, 58 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने वाले हॉरिट्ज ने कहा है कि इस सीरीज में भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली काफी अहम साबित होने वाले हैं, वहीं इंग्लैंड में ऐसा ही कुछ उनके कप्तान जो रूट के साथ होने वाला है।इन सीरीज में दोनों ही टीमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद उतर रही हैं। जहां इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवियों से 0-1 के अंतर से हार का मुंह देखने को मिला था, वहीं भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। हॉरिट्ज ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह सीरीज गेंदबाजों के दबदबे वाली साबित होगी। भारतीय बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अच्छा खेल नहीं दिखाया है, लेकिन इस बैटिंग लाइनअप में क्लास है। हम ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि विराट लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन न करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में उनके बल्ले से रन निकलेंगे।’उन्होंने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड की बॉलिंग लाइनअप जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की मौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी थकी-थकी नजर आ रही थी, इसलिए इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के पास उनके मुकाबले बढ़त होगी।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने उम्मीद जताई है कि मौसम इस सीरीज में विलेन नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि, ‘इंग्लैंड को उनके मैदान पर हराना कभी भी आसान नहीं रहा है, लेकिन टीम इंडिया इस समय अपने पीक पर है। कुछ सी संभव है, इसलिए मैं इस सीरीज को ड्रॉ के रूप में देखना हूं।’