Saturday , September 28 2024

अफगानिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर असादुल्लाह खान ने दिया इस्तीफा, हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर असादुल्लाह खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बोर्ड में गैर क्रिकेटरों के हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए अपना पद छोड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने खेली जानी वाली वनडे सीरीज के लिए उनकी मंजूरी के बिना ही 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने असादुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हाल में घोषणा की थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हशमातुल्लाह शाहिदी टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में पांच नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई थी। पूर्व घरेलू क्रिकेटर खान ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित करने को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा गया। उन्होंने बोर्ड में गैर क्रिकेटरों के बहुत अधिक हस्तक्षेप का भी जिक्र किया, ‘जिनको खिलाड़ियों और चयन को लेकर कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने इसको अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया।’ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जानी वाली वनडे सीरीज को हाल ही में यूएई शिफ्ट किया गया था। कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हशमतुल्लाह शाहिदी को वनडे और टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था और असफर अफगान से कप्तानी छीन ली थी। इसके पीछा का कारण बताते हुए एसीबी ने कहा था, ‘असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का फैसला एसीबी की जांच कमिटी की एक छानबीन के आधार पर लिया गया है जिसके मुताबिक कप्तान के तौर पर अफगान के कुछ फैसलों के चलते मार्च में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।’