Saturday , September 28 2024

AUS vs BAN: आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड को सौंपी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में करेंगे अगुवाई

नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कप्तानी सौंपी है। फिंच दाएं घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं और उनको सर्जरी से गुजरना होगा। फिंच के टी-20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच में पहला टी-20 मुकाबला 3 अगस्त को  ढाका में खेला जाएगा। मैथ्यू वेड घरेलू क्रिकेट में पहले कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव भी मौजूद हैं। टीम में उपकप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के ना होने के चलते वेड को कैप्टन बनाया गया है। कंगारू टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों टी-20 सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, वनडे सीरीज में टीम ने वापसी की थी और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। फिंच अपनी इंजरी के चलते वेस्टइंडीज दौरे को बीच में छोड़कर ही घर लौट गए थे और उनकी अनुपस्थिति में एलेक्स कैरी ने वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की थी। टी-20 विश्व कप से पहले यह ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टी-20 सीरीज होगी। ऐसे में टीम बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी-20 4 अगस्त और तीसरा मैच 6 अगस्त को खेला जाना है। आखिरी के दो टी-20 मुकाबले 7 और 9 अगस्त को खेले जाएंगे। कप्तान के तौर पर इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करके मैथ्यू वेड के पास टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करना का सुनहरा मौका होगा।