कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलने से जुलाई महीने में गाड़ियों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,62,462 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,08,064 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 1,41,238 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 इकाई रही थी। कंपनी की मिनी कारों – आल्टो तथा वैगन आर की बिक्री 19,685 इकाई रही, जो जुलाई, 2020 में 17,258 इकाई रही थी।
हुंदै की बिक्री 46 प्रतिशत बढ़ी
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री जुलाई महीने में 46 प्रतिशत बढ़कर 60,249 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 41,300 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 48,042 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 38,200 इकाई थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 12,207 इकाई पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स ने बेचे 51,981 वाहन बेचे
टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 92 प्रतिशत बढ़कर 51,981 वाहन हो गई। कंपनी ने जुलाई 2020 में 27,024 इकाइयों की बिक्री की थी। प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 30,185 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15,012 इकाई थी। वहीं घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21,796 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 12,012 इकाई थी। इस तरह उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
टोयटा ने 143 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 5,386 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 143 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
एमजी की बिक्री दोगुनी हुई
वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि जुलाई माह के दौरान उसकी खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों की रही। एमजी मोटर ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 2,105 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने जुलाई, 2021 के दौरान बिजली से चलने वाली अपने इलेक्ट्रिक वाहन जेडएस (ईवी) की रिकॉर्ड बिक्री की और उसके साथ ही उसे रिकॉर्ड बुकिंग में हासिल हुई।
स्कोडा ऑटो की बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,080 इकाई पर
स्कोडा ऑटो की वाहन बिक्री जुलाई में तीन गुना होकर 3,080 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 922 वाहन बेचे थे। चेक कार कंपनी ने कहा कि उसकी वाहन बिक्री में हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक का अच्छा योगदान रहा। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा कि नए वाहन पेश करने की वजह से कंपनी मूल्य श्रृंखला में रफ्तार कायम रखने में सफल रही। उन्होंने कहा, ”डीलरशिप पर अब ग्राहकों की आवाजाही बढ़ रही है। ग्राहकों की पूछताछ भी बढ़ रही है। देशभर में डीलरों की ओर से नए डीलरशिप के लिए आग्रह में भी कई गुना की वृद्धि हुई है।