गोरखपुर में बेलीपार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर मईउल्ला और मनीष यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों ही बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं.
पुलिस की पूछताछ में मईउल्ला ने बताया कि काम के सिलसिले में वह दुबई गया था, लेकिन वहां दुबई पुलिस ने उसका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. भारत सरकार की पहल पर मईउल्ला की गल्फ कंट्री से रिहाई हो पाई थी.
इस दौरान पुलिस ने बोलेरो 40 लीटर कच्ची शराब, 90 लीटर देसी शराब और अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके अलावा दोनों तस्करों के पास से 8 हजार नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं.
एसपी देहात ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर मईउल्ला तस्करी के जरिए शराब की खेप को बिहार पहुंचाता था.
बावजूद इसके मईउल्ला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आचार संहिता लागू होने के बाद बेलीपार पुलिस ने आगामी चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान ककराखोर से दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ में उनकी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया.