भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और छठी बार पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में कप्तान जो रूट के शतक के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोका। एक समय ऐसा भी था, जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी। इसी का नतीजा था कि टीम ने इस दौरान अपने सभी रिव्यू गंवा दिए। रिव्यू खराब होने और गंवाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है।उन्होंने चौथे दिन के खेल के दौरान ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत डीआरएस लेने में बहुत खराब है।’ इंग्लैंड की पारी के दौरान जब कप्तान रूट 97 रन बनाकर खेल रहे थे तो उस समय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को डीआरएस लेने के लिए मना लिया था। लेकिन यहां भारत का रिव्यू खराब गया और बाद में भी टीम के रिव्यू खराब हुए।इस मैच के पांचवें दिन का पहला सेशन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर इस सेशन में भारत ने बिना विकेट गंवाए 60-70 रन बना लिए तो उसके यहां जीतने के चांस काफी बढ़ जाएंगे, वहीं इसके उलट अगर इंग्लिश टीम को शुरुआत में 3-4 विकेट मिल गए तो उसके भी इस मैच के जीतने के रास्ते खुल जाएंगे। भारत ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन एक विकेट पर 52 रन बनाए। इस तरह से उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए अब केवल 157 रन की जरूरत है। इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी।
new ad