Thursday , January 16 2025

IND vs ENG Test Series: केएल राहुल ने बताया, पहले टेस्ट से टीम इंडिया को क्या-क्या फायदे मिले

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी, जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की दरकार थी। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच के आखिरी दिन बारिश के चलते एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और अंत में दोनों टीमों की सहमति के बाद इसको ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने कुल नौ विकेट लिए। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। मैच के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बुमराह की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी। इसके अलावा राहुल ने बताया कि पहले टेस्ट मैच से टीम इंडिया ने क्या-क्या सीख ली है।राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पहली पारी में गेंदबाजी की वह काफी शानदार रहा। जिस तरह का अनुशासन गेंदबाजों ने दिखाया, खासकर टॉस हारने के बाद। ऐसा माना जाता है कि जो टीम टॉस जीतती है, उसको फायदा मिलेगा, लेकिन हम मैदान पर गए और काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। बैटिंग की भी बात करें तो हम जिस तरह से मैदान पर गए और चैलेंजिंग कंडीशन्स में बल्लेबाजी की। फील्डिंग के दौरान भी सभी खिलाड़ियों ने चुस्ती दिखाई। मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत हमारे लिए अच्छी रही है।’नॉटिंघम टेस्ट खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने बुमराह की फॉर्म को लेकर सवाल किया तो राहुल ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद करते हुए कहा, ‘सर, मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि आप यह क्यों कह रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह ने कमबैक किया है। उन्होंने (बुमराह) हर समय, हर मैच में, हर कंडीशन में खुद को साबित किया है, वह हमारे नंबर-1 गेंदबाज हैं। हमें इस बात की खुशी है कि वह टेस्ट करियर शुरू करने से लेकर अब तक वैसा ही कर रहे हैं। हम कहीं भी खेले हों, वह हमारे लिए मैच विनर साबित हुए हैं। हम इस बात से खुश हैं कि उन्होंने फिर से हमारे लिए वही किया, जिसमें वह माहिर हैं।’

बुमराह ने जबसे इंजरी के बाद वापसी की है, वह पूरी तरह से फॉर्म में नजर नहीं आए थे। न्यूजीलैंड दौरे के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बुमराह पूरी लय में नहीं दिखे थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके 9 विकेट टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाना है