भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। दोनों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। टीम इंडिया को टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 157 रनों की दरकार थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो सका। टी-ब्रेक के बाद अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया और मैच को खत्म करने का ऐलान किया। दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम से तीन खिलाड़ियों को बाहर निकालने की बात की है।’द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा कि डॉम सिब्ली, जैक क्रॉली और डेन लॉरेंस को ड्रॉप किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं सबसे पहले बात लॉरेंस की करूंगा। उन्हें इस बात का जवाब ढूंढ़ना होगा कि कैसे पहली 25 गेंदों का सामना करना है। उन्हें अक्सर हर पारी की पहली 25 गेंदों को खेलने में दिक्कत आ रही है। मुझे लगता है कि जल्द ही मजबूती से वापसी करेंगे।’वॉन ने इसके बाद क्रॉली की बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि क्रॉली के पास अपना करियर सुधारने का बहुत अच्छा मौका है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्हें अपनी टैक्निक पर काम करना होगा। उनका बैट बॉल की लाइन की तरफ नहीं जाता है, जिसकी वजह से बैट से किनारा लग कर बॉल स्लिप में चली जाती है।’ सबसे आखिर में वॉन ने डोमिनिक सिब्ली पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि, ‘सिब्ली तेजी से रन बनाने के लिए दूसरी तरफ इंग्लिश कप्तान जो रूट पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। मेरी चिंता यह है कि फ्लैट पिचों पर जब बॉल ज्यादा मूव नहीं कर रही होगी तब वे ज्यादा प्रेशर बना लेंगे, क्योंकि वे रन नहीं बना सकते हैं।वॉन ने यहां टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि वे चाहेंगे की सिब्ली की जगह हसीब हमीद को मौका दिया जाए। इसके अलावा क्रॉली की जगह डेविड मलान और लॉरेंस की जगह ओली पोप को जगह मिले। वॉन ने कहा कि उन्होंने जिन खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, उनमें सीनियर और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिक्स-अप है। बता दें कि बेन स्टोक्स की गैरमाजूदगी में इंग्लैंड के पास इस समय सीनियर खिलाड़ियों के रूप में जो रूट, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान हैं।
new ad