Thursday , January 16 2025

ऑस्ट्रेलिया टीम से वो हो गया जो 144 साल में नहीं हुआ, फैन्स ने लिए जमकर मजे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की लिए वेस्टंइडीज दौरे पर गई कंगारू टीम को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-4 के अंतर से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। टीम की मुसीबतें यहीं कम नहीं हुईं, क्योंकि इस सीरीज के बाद उसका अगला पड़ाव बांग्लादेश था और यहां भी उसका यही हाल हुआ। बांग्लादेश ने उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हरा दिया। हैरानी की बात है कि इस सीरीज से पहले बांग्लादेश कंगारू टीम के खिलाफ एक भी टी-20 मैच जीत नहीं सका था। सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में तो उसके साथ ऐसा हो गया, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था। यहां टीम को 123 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में पूरी टीम 13.4 ओवरों में महज 62 रन पर ऑलआउट हो गई। यह उनका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पिछले 144 सालों का लोएस्ट स्कोर है। इस स्कोर पर आउट होने के बाद फैन्स ने जमकर मजे लिए हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मैच में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर बांग्लादेश आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस (16 रन पर दो विकेट) और डैन क्रिस्टियन (17 रन पर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (23 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई और टीम शाकिब अल हसन (नौ रन पर चार विकेट), मोहम्मद सैफुद्दीन (12 रन पर तीन विकेट) और नासुम अहमद (आठ रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने 62 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।