इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फेज 2 की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच गए हैं। धोनी फेज-1 में अपने परिवार के बिना सीएसके के बायो बबल में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार उनके साथ पत्नी साक्षी और बेटी जिवा भी चेन्नई पहुंची हैं। आईपीएल 2021 फेज-2 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच ही खेला जाना है, जो 19 सितंबर को होगा। आईपीएल 2021 का पहला फेज अप्रैल-मई के बीच भारत में खेला गया था। बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इसको बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। फेज-2 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है।मौजूदा प्वॉइंट टेबल में सीएसके सात मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों में छह जीत के साथ टॉप पर है। आईपीएल 2021 में सीएसके का प्रदर्शन पहले फेज में काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था, जहां सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। ऐसे में सीएसके इस बार यूएई में बेहतर प्रदर्शन जरूर करना चाहेगा। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, ऐसे में अब वह आईपीएल में खेलते नजर आते हैं और फैन्स को उनका खेल देखने का बेसब्री से इंतजार रहता है।
new ad