Monday , January 20 2025

Gold Price Latest: सोना 10000 रुपये सस्ता, 42458 रुपये पर आया 22 कैरेट का भाव, ऑल टाइम हाई से 11822 रुपये टूटी चांदी

Gold Price Today 10th Aug 2021 : सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की कीमतों में पिछले 4 कारोबारी दिनों से जारी गिरावट आज भी जारी है। आज सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 10000 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 173 रुपये सस्ता खुला, वहीं चांदी 856 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। पिछले 5 कारोबारी दिनों में सोना जहां 1698 रुपये तक सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी 4911 रुपये तक कमजोर हो चुकी है। 4 अगस्त को सोना 48050 और चांदी 68241 रुपये पर बंद हुई थी। 

जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46166 रुपये पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 42458 और 18 कैरेट 34764 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27116 रुपये। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 10 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु10 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)9 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4635246525-173
Gold 995 (23 कैरेट)4616646339-173
Gold 916 (22 कैरेट)4245842617-159
Gold 750 (18 कैरेट)3476434894-130
Gold 585 ( 14 कैरेट)2711627217-101
Silver 99963330 Rs/Kg64186 Rs/Kg-856 Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।