Thursday , January 16 2025

IND vs ENG: इंजरी को लेकर बोले स्टुअर्ट ब्रॉड- एक बार तो लगा जेम्स एंडरसन ने मुझे मारा है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के चलते भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए चार टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड की चोट इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका है। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में खेल रही इंग्लैंड टीम का बॉलिंग अटैक इस तेज गेंदबाजी की कमी से और कमजोर नजर आएगा। ब्रॉड ने अपनी इंजरी को लेकर कुछ अहम बातें बताई हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज है और उसके लिए वह वापसी की पूरी कोशिश करेंगे। ब्रॉड ने अपनी इंजरी को लेकर कहा कि जब उन्हें चोट लगी थी, तो एक बार को उनको ऐसा लगा था कि जेम्स एंडरसन ने उनको पीछे से मारा है।ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग और फिर इंजरी के बाद सोफे पर लेटे हुए दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘चीजें बहुत जल्द बदल सकती हैं। कुछ पल पहले मैं खुशी से ट्रेनिंग कर रहा था और फिर अगले ही पल मैं एक हर्डल से कूदा और दाएं पैर की एड़ी अजीब तरह से जमीन पर पड़ी। मुझे ऐसा दर्द हुआ मानो किसी ने रस्सी से मेरी टांग पर पीछे से बहुत जोर से मारा हैब्रॉड ने आगे लिखा, ‘एक बार को मुझे ऐसा लगा कि जेम्स एंडरसन ने मुझे मारा है, मैं पीछे मुड़ा और पूछा कि जिमी तुमने मुझे क्यों मारा, तब मुझे अहसास हुआ कि वह तो मेरे आस-पास भी कहीं नहीं था, लेकिन मुझे समझ आ गया था कि मैं मुश्किल में पड़ चुका हूं। स्कैन के मुताबिक मुझे ग्रेड 3 काफ इंजरी है। यह सीजन यहीं खत्म हुआ और मैं बहुत निराश हूं कि मैं भारत के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज नहीं खेल सकूंगा, लेकिन अब सारा फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर। अपना समय लूंगा, कोई जल्दबाजी नहीं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं, मैं पूरा सप्ताह अपने सोफे पर लेटकर एक-एक बॉल देखूंगा। उम्मीद करता हूं कि लॉर्ड्स के मैदान पर खूब रन और विकेट देखने को मिलेंगे।’

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, दूसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। वहीं जेम्स एंडरसन भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या वह लॉर्ड्स टेस्ट में खेल पाते हैं या नहीं।

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI

रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन/साकिब महमूद।

भारत का संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।