भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त (गुरुवार) से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। ट्रेंट ब्रिज में टीम इंडिया पूरी तरह से अंग्रेजों पर हावी नजर आई थी और मौसम की मेहरबानी के चलते इंग्लिश टीम अपनी हार को टालने में सफल रही थी। ऐसे में लॉर्ड्स में भी विराट कोहली की सेना उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। वहीं, जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ अपना दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर सामने आई है और टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ स्विंग के उस्ताद जेम्स एंडरसन के भी लॉर्ड्स में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर इंग्लिश टीम एंडरसन और ब्रॉड के बिन मैदान पर उतरी है तो टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हो जाएगी और इसका पूरा फायदा भारत को मिल सकता है। साल 2018 में जब यह दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इसी मैदान पर भिड़ी थीं, तो इंग्लैंड ने टीम इंडिया को एक पारी और 159 रनों से रौंदा था।
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 12 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाना है।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 3.00 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख पाएंगे।
new ad