सैमसंग ने आज अपने दो स्मार्टफोन के साथ ही गैलेक्सी स्मार्टवाच सीरीज भी लॉन्च की है। इस रेंज में कंपनी दो स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच क्लासिक को पेश किया है। गैलेक्सी वॉच 4 में 40 मिमी और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में 42 मिमी और दोनों में 1.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 396×396 पिक्सल है। दूसरी ओर, गैलेक्सी वॉच 4 में 44 मिमी और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक में 46 मिमी, 1.4-इंच (450×450 पिक्सल) वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों डिस्प्ले साइज में आपको गोरिल्ला ग्लास DX की प्रोटेक्शन मिलेगी।
सैमसंग ने दोनों स्मार्टवाच में 1.5GB रैम के साथ Exynos W920 SoC का उपयोग किया है। इस डिवाइस में 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें जरूरी डेटा सुरक्षित रहता है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक दोनों कंपनी के खुद के बायोएक्टिव सेंसर के साथ आते हैं।
मिलते हैं ये खास फीचर्स:
ये स्मार्टवाच एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (PPG), इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर और एक बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस सेंसर (BIA) को जोड़ती है ताकि फिटनेस और स्वास्थ्य की सीरीज को सुनिश्चि किया जा सके। इसमें ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि पहनने वाले के शारीरिक गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ ही ट्रैक भी करती हैं। जैसे हृदय गति की निगरानी, SpO2 ट्रैकिंग और नींद इत्यादि पर पूरी नज़र रखती है। ख़ास बात ये है कि इसमें इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) सपोर्ट भी दिया गया है।
महिलाओं के लिए उपयोगी:
इसके अलावा, स्मार्टवॉच में मासिक धर्म (माहवारी) की भी निगरानी करता है, जो कि महिलाओं के लिए खासा उपयोगी साबित होगा। हालाँकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक दोनों ही स्वास्थ्य संबंधी किसी भी निदान के लिए चिकित्सकीय रूप से स्वीकृत नहीं हैं।
सैमसंग के इन दोनों स्मार्टवाच में आपकी फिटनेस गतिविधियों को ट्रैक करने में मदद करने के लिए प्रीलोडेड स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ये दोनों ही वाटर-रेसिस्टेंट IP68-सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर इनमें 4G LTE (वैकल्पिक), डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस और NFC शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, स्मार्टवॉच को सैमसंग पे और Google पे सेवाओं के साथ काम करने के साथ-साथ कॉल, SMS और ईमेल के लिए सूचनाएं प्रदान करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है।
गैलेक्सी वॉच 4 के 40 मिमी (वजन 25.9 ग्राम) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 42 मिमी (वजन 46.5 ग्राम) में 247mAh की क्षमता की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी वॉच 4 के 44 मिमी (वजन 30.3 ग्राम) और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 46 मिमी (वजन 52 ग्राम) मॉडल में 361mAh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है।
क्या है कीमत:
फिलहाल इसे भी केवल ग्लोबल मार्केट में ही पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 की कीमत (केवल ब्लूटूथ) के लिए 249.99 डॉलर (लगभग 18,600 रुपये) से शुरू होती है, जबकि इसका LTE मॉडल 299.99 डॉलर (22,300 रुपये) से शुरू होता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की कीमत (केवल ब्लूटूथ) संस्करण के लिए 349.99 डॉलर (26,000 रुपये) और LTE मॉडल की कीमत 399.99 डॉलर (29,700 रुपये) से शुरू होती है।
Samsung Galaxy Buds 2 के स्पेसिफिकेशन:
कंपनी ने आज Galaxy Buds 2 ईयरबड्स भी लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 दो-तरफा ड्राइवर कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसमें एक ट्वीटर और एक वूफर शामिल है। ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं – जिनमें से दो का उपयोग ANC के लिए किया जाएगा। ईयरबड्स का डिज़ाइन गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी बड्स+ से काफी अलग है और ये वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX7 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स 2 पर ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दिया है। ईयरबड्स में 6 अलग-अलग इक्वलाइज़र सेटिंग्स भी दिए गए हैं जिन्हें आप अपने कनेक्टेड फोन से सेट कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी बड्स 2 में चार्ज होने के बाद 29 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है, जिसमें चार्जिंग केस की बैटरी भी शामिल है। सैमसंग का कहना है कि ये ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने पर 7.5 घंटे तक लगातार प्लेबैक बैकअप देता है। इसकी कीमत 149.99 डॉलर (करीब 11,100 रुपये) रखी गई है।इस आर्टिकल को शेयर करें