Samsung ने आज अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी नई Galaxy Z Fold 3 और Z Flip 3 को आधिकारिक तौर पर पेश किया है। दोनों नए फोल्डेबल फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आते हैं जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से तैयार किए गए हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन को कार्नरिंग गोरिल्ला ग्लॉस से प्रोटेक्ट किया गया है। सैमसंग का दावा है कि उसने दोनों नए मॉडलों में दिए गए लचीले डिस्प्ले के ड्यूरेबिलिटी को पिछले फोल्डेबल मॉडलों की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इनके लेयर्स को फिर से डिज़ाइन किया गया है और इसमें नए प्रोटेक्टिव फिल्म का इस्तेमाल किया गया है। खास बात ये है कि, Z Fold 3 में एस पेन सपोर्ट भी दिया गया है।
आइये जानते हैं दोनों स्मार्टफोन में क्या है ख़ास-
Samsung Galaxy Z Fold 3 का स्पेसिफिकेशन:
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 7.6 इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208×1,768 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 22.5:18 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन में 6.2-इंच का 387ppi पिक्सल डेनसिटी वाला HD कवर स्क्रीन भी दिया गया है। हालाँकि, सैमसंग ने बेहतर डिस्प्ले रिजल्ट के लिए इस बार रिज़ॉल्यूशन बढ़ाया है। नए मॉडल की कवर स्क्रीन को भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है। ये स्मार्टफोन का स्टैंडर्ड मॉडल 12GB रैम के साथ आता है। इसकी कीमत यूएस में $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) रखी गई है। ये फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसे 12GB + 256GB और साथ ही 12GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है।
कैमरा और अन्य फीचर्स:
जहां तक कैमरा की बात है तो इसमें ट्रिपल रियर (पीछे की तरफ) कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12-MP का प्राइमरी सेंसर, 12-MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-MP का सेंसर कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल OIS सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं ये 2x ऑप्टिकल जूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग करता है। यानी कि इसकी वीडियो क्वॉलिटी भी काफी बेहतर है। वहीं फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में इसकी फोल्डिंग स्क्रीन के ऊपर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है।ये फोन दो अलग-अगल स्टोरेज विकल्प के साथ आता है जिसमें 256GB और 512GB शामिल है। वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। कंपनी ने इसके साथ एक ‘S’ पेन भी दिया है।
new ad