Monday , January 20 2025

Xiaomi लाई धांसू फीचर वाला OLED TV, खास ऑफर के तहत मिल रहा 8000 रुपये सस्ता

शाओमी (Xiaomi) ने Mi Mix 4 स्मार्टफोन और Mi Pad 5 के साथ अपना Mi TV 6 OLED भी लॉन्च किया है। शाओमी का यह सेकेंड जेनरेशन OLED TV कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है। साथ ही, इसकी शुरुआती कीमत भी कम है। शाओमी ने चीन में लॉन्च किए गए इस नए टेलिविजन की बॉडी थिकनेस को घटाकर सिर्फ 4.6mm कर दिया है। यह OLED TV नैरो बेजल्स के साथ आया है। इस टेलिविजन की शुरुआती कीमत फिलहाल 4,999 युआन (करीब 57,300 रुपये) रखी गई है।इंट्रोडक्टरी प्राइस के तहत 8,000 रुपये का डिस्काउंट
शाओमी का OLED टेलिविजन 55 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज में आया है। 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 5,699 युआन (करीब 65,380 रुपये) है। इस टेलिविजन की सेल 16 अगस्त से शुरू होगी और इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 4,999 युआन (करीब 57,300 रुपये) रखा गया है। वहीं, 65 इंच वाले मॉडल का प्राइस 7,699 युआन (करीब 88,300 रुपये) रखा गया है, लेकिन यह 18 अगस्त तक 6,999 युआन (करीब 80,300 रुपये) में मिलेगा।  OLED टीवी में 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज
शाओमी का OLED टेलिविजन 97 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है। टेलिविजन में MEMC सपोर्ट के साथ आई प्रोटेक्शन के लिए एंटी-ब्लू लाइट फिल्टर दिया गया है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन के साथ HDR कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। जहां तक ऑडियो आउटपुट की बात है तो टेलिविजन में ड्यूल-चैनल 12.5W फोर-यूनिट स्पीकर दिया गया है। Mi TV6 OLED टेलिविजन MediaTek 9638 क्वॉड-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। टेलिविजन में 3GB की रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।