Sony ने भारतीय बाजार में बड़ी स्क्रीन वाले दो नए स्मार्ट टीवी Sony Bravia XR-77A80J और Sony Bravia KD-85X85J लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्ट टीवी क्रमश: 77 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले हैं। 77-इंच मॉडल कंपनी के कॉग्निटिव प्रोसेसर XR इंजन और 85-इंच मॉडल 4K HDR प्रोसेसर X1 इंजन पर काम करता है। दोनों ही मॉडल्स HDMI 2.1 सपोर्ट के साथ भी आते हैं, जिसका मतलब है कि ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर 4K रिजोल्यूशन सपोर्ट करते हैं। क्या है दोनों स्मार्ट टीवी की कीमत
भारत में सोनी ब्राविया XR-77A80J की कीमत 5,49,990 रुपये है और यह 25 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह सोनी ब्राविया KD-85X85J की कीमत 4,99,990 रुपये है और यह 11 अगस्त से ही उपलब्ध हो गया है। दोनों मॉडलों को 16 अगस्त तक प्री-बुक किया जा सकता है। खास बात है कि कंपनी चुनिंदा कार्ड्स पर 20,000 रुपये का कैशबैक, XR-77A80J मॉडल की प्री-बुकिंग पर 2 साल की वारंटी, जबकि KD-85X85J पर केवल कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
77 इंच वाले टीवी की खासियत
सोनी ब्राविया XR-77A80J में 77-इंच का 4K (3,840×2,160 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HDR10, HLG और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इसमें दो 20W और एक 10W एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो+ स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, और DTS डिजिटल सराउंड सपोर्ट करते हैं। टीवी में 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है और ये एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Google Play स्टोर और नेटफ्लिक्स समेत कई ऐप्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में WiFi, ब्लूटूथ v4.2, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, 4 HDMI पोर्ट, तीन USB पोर्ट और एक हेडफोन जैक शामिल हैं।
85 इंच वाले टीवी की खासियत
सोनी ब्राविया KD-85X85J में 85-इंच का 4K (3,840×2,160 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10, HLG, डॉल्बी विजन और Motionflow XR 800 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और DTS डिजिटल सराउंड सपोर्ट के साथ दो 10W स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है और ये एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, चार HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक मिलता है।
new ad