Monday , January 20 2025

BCECEB 2021 : पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आज से करें आवेदन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने पारा मेडिकल व पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। छात्र पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय), पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम (चार वर्षीय पॉलिटेक्निक) में नामांकन के लिए www.bceceboard.bihar.gov.in  पर 14 अगस्त से चार सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद छात्र त्रुटियों में आठ से 10 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।

चार तरह के पाठ्यक्रमों में कर सकते हैं आवेदन :
किसी एक पाठ्यक्रम समूह के लिए जो अभ्यर्थी सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के हों, उनको 750 रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480 रुपये भुगतान करना होगा। 

किन्हीं दो पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 850 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 530 रुपये लगेंगे। तीन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 950 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 630 रुपये है। वहीं, सभी चारों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 1150 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 730 रुपये है। आवेदन छह चरणों में भरना होगा। अभ्यर्थियों को फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय इमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर देना जरूरी है। अभ्यर्थियों द्वारा दी गई ईमेल आईडी ही उनका यूजर नेम होगा।सेकेंड इयर के छात्र डिग्री कोर्स में नामांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन
बीसीईसीईबी ने तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल एवं द्विवर्षीय फॉर्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफल छात्र स्नातक इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल एवं स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि चार सितंबर निर्धारित है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विर्ष 2021 की अंतिम परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इंटरव्यू व काउंसिलिंग के समय तक सफल होना आवश्यक होगा।